![मैं न डरा हूं और न टूटा हूं : लालू प्रसाद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/efb145f72f6139f6e0b0f38387f3b816.gif)
मैं न डरा हूं और न टूटा हूं : लालू प्रसाद
तीस सितंबर 2013 को जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची के होटवार केंद्रीय कारागार में ले जाए जा रहे थे, तो उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है।