![विकास यात्रा के लिए अखिलेश की बस हुई तैयार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7c57439c215d44985eac2c23c5cccae0.jpg)
विकास यात्रा के लिए अखिलेश की बस हुई तैयार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विकास रथ यात्रा के लिए बस तैयार हो गई है। आगामी तीन नवंबर से इस बस में बैठकर मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और सरकार के कामकाज के बारे में जनता को बताएंगे।