![तेजाब कांड में 11 साल बाद शहाबुद्दीन को उम्र कैद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/260e4708a676a5d6c6c13887caf303c1.jpg)
तेजाब कांड में 11 साल बाद शहाबुद्दीन को उम्र कैद
राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और तीन अन्य दोषियों को बिहार के सीवान जिले में 11 वर्ष पहले तेजाब डालकर दो भाइयों की नृशंस हत्या के मामले में एक जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।