![मध्य पूर्व में बदलती अमेरिकी नीति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/55cc7a40d367fb5bfb8902b01bf68552.jpg)
मध्य पूर्व में बदलती अमेरिकी नीति
क्या ईरान के मुद्दे पर अमेरिका और इस्राइल के दशकों पुराने संबंध फीके पड़ जाएंगे? क्या ईरान इन दोनों चिर मैत्री में बंधे देशों के बीच दरार डाल देगा? अगर इ्स्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के वर्तमान अमेरिका दौरे की घटनाओं को देखें तो आभास कुछ-कुछ ऐसा ही होता है।