![आइएसआइएस के प्रभाव को खत्म करने के लिए इमाम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a448dfb1f2e9abf3bbb4d19a056894b1.jpg)
आइएसआइएस के प्रभाव को खत्म करने के लिए इमाम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे
युवाओं को आइएसआइएस और अन्य आतंकी संगठनों के प्रति आकर्षित होने से रोकने के लिए यहां के इमाम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को इस्लाम का सही अर्थ समझाएंगे और शांति के संदेश का प्रसार करेंगे।