![पिपली लाइवः दिल्ली में किसान की जान के मायने](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f1845e1d27f4d8630364e3410400f9a1.jpg)
पिपली लाइवः दिल्ली में किसान की जान के मायने
शर्म इनको नहीं आती। एक किसान ने अपनी जान दी। उसने किस गहरे नैराश्य में डूबकर अपनी जिंदगी को फांसी लगाई, इस पर चर्चा करने के बजाय बाकी सारे पहलुओं पर बात पूरी बेहयायी के साथ बैटिंग चल रही है। किसान अपनी जेब में अपनी व्यथा की जो छोटी सी पुर्जी लेकर चल रहा था, वैसी ही पुर्जी लाखों किसानों ने आत्महत्या करने से पहले अपने दिलों में लिखी होगी।