![गजेंद्र के परिवार ने केजरीवाल से क्या मांगा ?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dfa0844098d5f02600c5cd5494fbf1b3.jpg)
गजेंद्र के परिवार ने केजरीवाल से क्या मांगा ?
राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह की मौत के मामले में घिरी आम आदमी पार्टी ने अब उसके परिजनों को मनाने की कवायद तेज कर दी है। शुक्रवार को मीडिया के चौतरफा हमलों के बीच अाप के नेता संजय सिंह और पार्टी के कई विधायक गजेंद्र सिंह के परिजनों से मिलने दौसा जिले में उसके गांव नांगल झामरवाड़ा पहुंचे।