![हेडली की किताब खोलेगी मुंबई हमले के राज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ed1afadf4d4872334c43a640a4f3f0ae.jpg)
हेडली की किताब खोलेगी मुंबई हमले के राज
वर्ष 2008 के मुंबई हमले में अपनी भूमिका को लेकर अमेरिका में 35 साल की कैद भुगत रहे लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली ने जेल में अपना संस्मरण लिखा है। इसमें उसने लश्कर से अपने जुड़ाव और मुंबई तथा डेनमार्क हमले की तैयारियों के बारे में लिखा है।