![भाजपा विधायक और दो पूर्व सांसदों को जेल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3ef644a61c1c59be8055eda9eb88eedd.jpg)
भाजपा विधायक और दो पूर्व सांसदों को जेल
एक फास्ट ट्रैक अदालत ने 1998 में बिहार के सीतामढ़ी कलेक्ट्रेट पर हुए हमले और उसके बाद पुलिस गोलीबारी से संबंधित एक मामले में मंगलवार को एक भाजपा विधायक और लोकसभा के दो पूर्व सांसदों सहित 15 लोगों को दोषी ठहराया।