![गाजियाबाद से लापता हुई स्नैपडील की इंजीनियर सुरक्षित घर लौटी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/844e667ca40a50804b63afde21228569.jpg)
गाजियाबाद से लापता हुई स्नैपडील की इंजीनियर सुरक्षित घर लौटी
राष्ट्रीय राजधानी से सटे वैशाली मेट्रो स्टेशन से बुधवार को लापता हुई स्नैपडील कंपनी में काम करने वाली इंजीनियर दीप्ति सरना शुक्रवार को अपने घर पहुंच गई हैं। परिजनों ने बताया कि वह परिवार के साथ है और सुरक्षित है।