![संघ के निर्देश के बाद मांझी संग भाजपा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8aa8925059359a595f25f81ce321c766.jpg)
संघ के निर्देश के बाद मांझी संग भाजपा
बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की कुर्सी बचाने के लिए भाजपा समर्थन देगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सूत्रों के मुताबिक भाजपा को साफ तौर पर संकेत दे दिया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मांझी का समर्थन करना जरुरी है। क्योंकि मांझी बिहार में दलित चेहरा बन चुके हैं।