![विस्कॉन्सिन प्राइमरी: क्रूज, सैंडर्स की जीत से ट्रंप और हिलेरी को झटका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eda092f5a13582a3e85b41453929aff4.jpg)
विस्कॉन्सिन प्राइमरी: क्रूज, सैंडर्स की जीत से ट्रंप और हिलेरी को झटका
रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार टेड क्रूज और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदार बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड़ में कांटे की टक्कर का मंच तैयार करते हुए बेहद अहम विस्कॉन्सिन प्राइमरी चुनाव में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ जीत दर्ज कर दोनों को तगड़ा झटका दिया है।