![राजग में तकरार, मांझी ने साधा पासवान पर निशाना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9eac3fe3b7a393626c5e796851bf0a4e.jpg)
राजग में तकरार, मांझी ने साधा पासवान पर निशाना
रामविलास पासवान अपने पुत्र और भाइयों से ऊपर अपने को और अपनी पार्टी लोजपा को कभी भी नहीं बढ़ने दे सके। उनकी पूरी राजनीति केवल अपने परिवार के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है। यह कहना है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का।