![हर चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार सेना बात नहीं, काम करेगी: वायु सेना प्रमुख](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1a3cf6b30e7335c0a2cf4eb257798192.jpg)
हर चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार सेना बात नहीं, काम करेगी: वायु सेना प्रमुख
नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमलों को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच वायु सेना प्रमुख अरुप राहा ने आज कहा कि सशस्त्र बल बात नहीं करेंगे बल्कि काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बल देश के सामने किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।