![रेल किरायों में सर्ज प्राइसिंग को कांग्रेस ने लूट बताया, वापस लेने की मांग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1314dd18d970928a83c62fa7d34f3bb8.jpg)
रेल किरायों में सर्ज प्राइसिंग को कांग्रेस ने लूट बताया, वापस लेने की मांग
कांग्रेस ने मांग बढ़ने के साथ रेल किरायों में वृद्धि (सर्ज प्राइसिंग) के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनका मॉडल आम लोगों से लूट कर अपने उद्योगपति दोस्तों को राहत पहुंचाना है।