![आईपीएलः एक और जीत से मुंबई ने बचाई लाज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f73b7efbd1cf1336db95545b00c63076.jpg)
आईपीएलः एक और जीत से मुंबई ने बचाई लाज
आईपीएल-8 की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही मुंबई इंडियंस ने एक और कमजोर टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हराकर बची-खुची इज्जत सहेजने की कोशिश की है। अब उसके सात मैचों में चार अंक हो गए हैं।