![UP: ग्रामीणों ने अपने पैसों से बनवाया सार्वजनिक शौचालय, लौटाए सरकार के 17 लाख](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a19f682917e0d0117543e4b7917f0dfc.jpg)
UP: ग्रामीणों ने अपने पैसों से बनवाया सार्वजनिक शौचालय, लौटाए सरकार के 17 लाख
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लोग काफी जागरुक हो गए हैं। सभी देशवासी अपना-अपना सहयोग देकर देश को स्वच्छ और खुले मे शौच से मुक्ति बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।सिर्फ यही नहीं बल्कि काफी लोग ऐसे भी हैं, जो बिना सरकार के मदद के अपना काम स्वयं कर रहे हैं और नई मिसाल कायम कर रहे हैं।