![सलमा आगा को मिला ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df4ca6b123671452956a30f2d37dbbe7.jpg)
सलमा आगा को मिला ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड
भारत सरकार ने पाकिस्तान में जन्मी बॉलीवुड गायिका और अभिनेत्री सलमा आगा को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड देने का फैसला किया है। इस कार्ड से वह आजीवन कई बार और विभिन्न उद्देश्य से भारत आ सकेंगी और उन्हें पुलिस को रिपोर्ट करने की भी जरूरत नहीं होगी।