![रीता बहुगुणा के परिवार का इतिहास ही पाले बदलने का है- राज बब्बर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/74d692e2ae71b18b998bae9520974dc7.jpg)
रीता बहुगुणा के परिवार का इतिहास ही पाले बदलने का है- राज बब्बर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थामने वाली रीता बहुगुणा पर जमकर निशाना साधा है। राज बब्बर ने कहा कि रीता बहुगुणा के परिवार का इतिहास ही पाले बदलने का है। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा गद्दारों की फौज जुटा रही है।