![भारत में दिखेंगे डायनासोर!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f7c73bcdb9d7343c779876fbc9381633.jpg)
भारत में दिखेंगे डायनासोर!
सिनेमाघरों में धूम मचा रही हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में एक ऐसे पार्क की परिकल्पना की गई है जिसमें आप डायनासोर की दुनिया को नजदीक से देख सकते हैं और अब ऐसा पर्दे से बाहर हकीकत की दुनिया में संभव होने जा रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि हकीकत की दुनिया में दिखने वाले ये विशालकाय जीव त्रिआयामी तकनीक और रोबोटिक तकनीक से निर्मित होंगे।