![सरकार को 2017 में एफडीआई प्रवाह में गति बने रहने की उम्मीद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c4cceb3e4d25c6a92960e46618a3a333.jpg)
सरकार को 2017 में एफडीआई प्रवाह में गति बने रहने की उम्मीद
सरकार देश के ढांचागत क्षेत्र के विकास के लिये जरूरी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में वर्ष 2016 में किये गये सुधारों के आधार पर एफडीआई प्रवाह अगले साल भी बेहतर रहने की उम्मीद कर रही है। इस वर्ष जनवरी से सितंबर के दौरान एफडीआई प्रवाह 21 प्रतिशत बढ़कर 32.18 अरब डालर रहा।