केंद्र की मोदी सरकार के 'स्वच्छ भारत अभियान' का प्रचार प्रसार करते हुए बिहार में औरंगाबाद के जिलाधिकारी कंवल तनुज ने एक ऐसी आपत्तिजनक और विवादास्पद सलाह दे डाली जो शायद ही किसी को बर्दाश्त हो।
भाजपा सांसद साक्षी महाराज की ओर से देश में जनसंख्या बढ़ने के लिए परोक्ष तौर पर मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराने के बाद आज राजनीतिक विवाद पैदा हो गया। हालांकि, भाजपा ने साक्षी के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। उनके इस बयान को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साक्षी ने यह बयान ऐसे समय में दिया जब सुप्रीम कोर्ट हाल ही में स्पष्ट कर चुका है कि कोई भी व्यक्ति धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांग सकता।