![पंजाब विधानसभा में चले जूता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/23720405f290863e2d35b31c533995ed.jpg)
पंजाब विधानसभा में चले जूता
कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन के दौरान आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया पर एक जूता फेंका गया जो उन्हें नहीं लगा और उनके बैठने की जगह से कुछ पहले गिरा। मानसून सत्र के अंतिम दिन एक अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच सदन में विधानसभा के स्पीकर की ओर दस्तावेज भी फेंके गए।