![अदालत 4 मार्च से 2जी मामले की बहस सुनेगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/22dfce7a47fe4b5abb06899859353d79.jpg)
अदालत 4 मार्च से 2जी मामले की बहस सुनेगी
विशेष 2जी अदालत 2002 के अतिरिक्त स्पेक्टम आवंटन मामले में अगले महीने से आरोप तय करने के लिए बहस सुनेगी। इस मामले में सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष व तीन दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है।