![विश्व कपः पसीना बहाकर ही जीता जिम्बाब्वे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/38646f4280d9f13b1556f11612a50685.jpg)
विश्व कपः पसीना बहाकर ही जीता जिम्बाब्वे
निल्सन (न्यूजीलैंड) में खेले गए पूल बी के मैच में यूएई जैसी मामूली टीम को हराने के लिए भी जिम्बाब्वे को पसीना बहाना पड़ा। यूएई ने उसे 286 रन का लक्ष्य दिया था जिसे जिम्बाब्वे ने 48 ओवरों में छह विकेट गंवाकर हासिल किया।