![फर्जी डिग्री मामले में फंसे तोमर बोले, मोदी के साथ भी वही सलूक हो](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3bd73c5fa2b2d37934d9d8d5725e8de6.jpg)
फर्जी डिग्री मामले में फंसे तोमर बोले, मोदी के साथ भी वही सलूक हो
आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मुद्दे को बनाए रखा तथा मु़ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा और ट्वीट किया कि डिग्री की जालसाजी करना एक अपराध है।