![दारुल उलूम का फतवा, मुस्लिम न बोलें भारत माता की जय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5fb90f7fe5b15ee1ce7b9e5e5691d7c6.jpg)
दारुल उलूम का फतवा, मुस्लिम न बोलें भारत माता की जय
देश में भारत माता की जय का नारा लगाने को लेकर उठे विवाद के बीच इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूल उलूम देवबंद ने मुस्लिमों को भारत माता की जय बोलने से परहेज करने की हिदायत दी है क्योंकि यह मूर्ति पूजा के समान है, जिसकी इस्लाम में इजाजत नहीं है। दारुल उलूम के इस फतवे पर भाजपा और शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।