![नोटबंदी : जब शरद ने जेटली से भरे सदन में पूछा, क्या आपके पीएम आपके साथ हैं?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a8f28b153430a060ec923c24cf946d67.jpg)
नोटबंदी : जब शरद ने जेटली से भरे सदन में पूछा, क्या आपके पीएम आपके साथ हैं?
वित्त मंत्री अरूण जेटली और जदयू नेता शरद यादव ने बुधवार को राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर एक दूसरे पर तीखे कटाक्ष किए। जेटली ने जहां जदयू में नोटबंदी को लेकर कथित रूप से एकसमान रूख नहीं होने पर कटाक्ष किया वहीं शरद ने नोटबंदी के फैसले से वित्त मंत्री के अवगत नहीं होने के आरोपों को लेकर कटाक्ष किया।