![पाकिस्तान में बस पर हमला, 41 शिया इस्माइली मरे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9790da2dadff7c349f2636ec0748f5a9.jpg)
पाकिस्तान में बस पर हमला, 41 शिया इस्माइली मरे
पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में बुधवार को आठ बंदूकधारियों ने एक बस में घुस कर यात्रियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें अल्पसंख्यक शिया इस्माइली मुस्लिम समुदाय के कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।