हॉकी - भारत ने अर्जेंटीना को हराया, तीरंदाज अतनु दास क्वार्टर फाइनल में
रियो ओलंपिक में भारत के 118 सदस्यीय ओलंपिक दल का निराशाजनक प्रदर्शन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। हालांकि हॉकी में अर्जेंटीना पर जीत और तीरंदाज अतनु दास का क्वार्टफाइनल में पहुंचना राहत भरा रहा। दास ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां एक घंटे के अंदर लगातार दो मैच जीते।