![माओवादियों ने समर्थन वापस लिया, नेपाल सरकार संकट में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/30be3c54ba11bb325a5cac92beb11af1.jpg)
माओवादियों ने समर्थन वापस लिया, नेपाल सरकार संकट में
नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नीत गठबंधन सरकार आज गंभीर संकट में फंस गई। सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल सीपीएन (माओवादी सेंटर) ने नौ महीने पहले सत्ता में आई ओली सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इस पार्टी ने प्रधानमंत्री पर पुराने समझौतों को लागू करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।