![विधानपरिषद के टिकट में सपा ने दी युवाओं को तरजीह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/defe8356f2d111b4f47eeae463deb109.jpg)
विधानपरिषद के टिकट में सपा ने दी युवाओं को तरजीह
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अगले माह होने वाले विधानपरिषद के चुनाव के लिए टिकट देने में युवाओं को तरजीह दिया है। इतना ही नहीं हाल में पार्टी से निष्कासित दो युवा नेता सुनील सिंह साजन और आनंद भदौरिया को भी टिकट देकर यह जता दिया है कि इन लोगों को गलत आरोपों में निष्कासित कर दिया गया था।