![मुलायम की तरह आजम का कुनबा भी सपा का जनाधार बढ़ाएगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/85d19c164967a9c32fef6f6c180e0f7e.jpg)
मुलायम की तरह आजम का कुनबा भी सपा का जनाधार बढ़ाएगा
यूपी में चुनाव से पहले दलबदल का माहौल तो है ही। परिवार को भी राजनीति में लॉन्च करने की शुरूआत हो गई है। यूपी के मंत्री आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला खान को राजनीति में उतारने की घोषणा कर दी है।