![अपने सहयोगी को राष्ट्रपति बनवाने में सफल हुईं सू की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c8cf34cc9bfdc73001b4b8f19774cc0f.jpg)
अपने सहयोगी को राष्ट्रपति बनवाने में सफल हुईं सू की
म्यांमार की संसद ने नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की के करीबी और लंबे समय से सहयोगी रहे हेतिन काव को करीब आधी सदी बाद देश का पहला असैनिक राष्ट्रपति चुन लिया। पूर्व में सैन्य शासन के अधीन रहे देश के राजनीतिक इतिहास में यह एक नया मोड़ है।