![सपा ने जारी की एक और सूूची, अपर्णा को मिला टिकट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f86318d554077fb0220e2e11321f44aa.jpg)
सपा ने जारी की एक और सूूची, अपर्णा को मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को एक और सूची जारी की है। इस सूची में मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू अपर्णा यादव का भी नाम है। अपर्णा लखनऊ कैँट से उम्मीदवार बनी है। इस सूची में दो मंत्रियों विजय मिश्रा और शादाब फातिमा का टिकट काट दिया गया है।