![पठानकोट आतंकी हमले की जांच में पाकिस्तान ने किए गंभीर प्रयास: शाह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1867970cf1059cff5f0d1e67d21804a9.jpg)
पठानकोट आतंकी हमले की जांच में पाकिस्तान ने किए गंभीर प्रयास: शाह
पाकिस्तान के एक संयुक्त जांच दल को पठानकोट वायु सेना स्टेशन का दौरा करने की अनुमति देने को लेकर हो रही केंद्र की आलोचना के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि पाकिस्तान ने पहली बार किसी आतंकी मामले की जांच की दिशा में गंभीर प्रयास किए हैं।