गणतंत्रा दिवस के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस.पी वैद ने जम्मू और आसपास के इलाकों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों को अतिरिक्त सतर्क रहने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।
मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को यहां से 25 किलोमीटर दूर गंदेरबल जिले के हदूरा क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया।
गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले जाने वाले जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को आज पाकिस्तानी सेना ने वाघा सीमा पर भारत को सौंप दिया। जवान बाबूलाल चव्हाण गत 29 सितंबर को भटक कर सीमा पार कर गया था जहां पाकिस्तानी सैनिकों ने उसे पकड़ लिया था।
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत एवं अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने वाली साझेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उन्हें धन्यवाद दिया और दोनों नेताओं ने रक्षा एवं असैन्य परमाणु उर्जा संबंधों को और सुदृढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
नकदी स्थिति में सुधार के साथ भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से दैनिक निकासी सीमा को आज दोगुने से भी अधिक कर 10,000 रुपये कर दिया। केंद्रीय बैंक ने 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा है हालांकि बैंकरों का मानना है कि धीरे-धीरे इसमें भी ढील दी जाएगी।
आरबीआई ने एटीएम से निकलने वाले रुपयों की सीमा बढ़ा दी है। अब हर रोज 4,500 की जगह 10,000 रुपये एटीएम से निकाल सकेंगे। आश्चर्य यह है कि रुपए निकालने की सीमा तो बढ़ा दी गई, लेकिन देश के अधिकतर एटीएम या तो खराब पड़े हैं या फिर उनमें रुपये ही नहीं हैं।
विस्फोटकों से लदे कचरे के एक ट्रक को चला रहा आत्मघाती हमलावर अपने वाहन को लेकर सोमवार को उत्तरी सिनाय की एक पुलिस इमारत के बाहर सुरक्षा जांच चौकी में घुस गया जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये।
एटीएम से नकदी निकालने की सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई है। यह व्यवस्था पहली जनवरी से प्रभावी होगी। लेकिन सप्ताह में 24 हजार रुपये निकालने की सीमा अभी भी जारी रहेगी। यह जानकारी रिजर्व बैंक बैंक ऑफ इंडिया की ओर से देर रात दी गई।
दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की धुरंधर अदाकारा सीमा आजमी को आज भी फिल्म चक दे इंडिया में झारखंड की खिलाड़ी रानी डिस्पोट्टा के किरदार के लिए जानते हैं। जल्द ही चक दे गर्ल रामभजन जिंदाबाद में दिखाई देंगी।