![नजमा सहित तीन बने राज्यपाल, मुखी को उपराज्यपाल बनाया गया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/21126f797dc7b20fec47f25340c2fc11.jpg)
नजमा सहित तीन बने राज्यपाल, मुखी को उपराज्यपाल बनाया गया
पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्लाह को मणिपुर, बनवारी लाल पुरोहित को असम और वीपी सिंह बडनोर को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है। जबकि जगदीश मुखी को अंडमान का नया उपराज्यपाल बनाया गया है।