![गुड़गांव का नाम अब होगा गुरु ग्राम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0d4622ce6a2617662ff3bdbc0114c82a.jpg)
गुड़गांव का नाम अब होगा गुरु ग्राम
पूरी दुनिया में अपने कॉल सेंटरों, बड़े-बड़े मॉल और बड़ी कंपनियों के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध गुड़गांव अब नए नाम से पहचाना जाएगा। हरियाणा सरकार ने गुड़गांव शहर का नाम बदलकर गुरु ग्राम करने का फैसला किया है।