![जाट आंदोलन: हरियाणा में जारी रही हिंसा, मृतकों की संख्या हुई 16](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a87a5d4359690ad7590d7c60852204d7.jpg)
जाट आंदोलन: हरियाणा में जारी रही हिंसा, मृतकों की संख्या हुई 16
हरियाणा में आरक्षण के लिए आंदोलनरत जाटों ने आज भी कई जगहों पर हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया। भीड़ ने ताजा घटनाक्रम में सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करने के साथ ही कई सरकारी वाहनों में आग लगा दी। आंदोलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 16 तक पहुंच गई है।