![कवर स्टोरी: डूबा अखबार ले रहा कांग्रेस की खबर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2cc08c2fbfb7069f33e5bd4d85eb5fce.jpg)
कवर स्टोरी: डूबा अखबार ले रहा कांग्रेस की खबर
बताया जाता है कि जवाहर लाल नेहरू ने 1938 में अपने शुरू किए गए अखबार नेशनल हेराल्ड के कर्मचारियों से एक बार कहा था, हमें बनियागिरी नहीं आई। यदि सुब्रह्मण्यम स्वामी की कोशिशें सिरे चढ़ीं तो माना जाएगा कि शायद नेहरू के उत्तराधिकारी इस कला को सीख चुके हैं।