नच बलिए सीजन 7 हिमांशु-अमृता के नाम
डांस रियलिटी शो नच बलिए के सातवें संस्करण में पूरे दौर में शानदार नृत्य दिखा कर निर्णायकों सहित दर्शकों का दिल जीतने वाली जोड़ी हिमांशु मल्होत्रा और अमृता खानवलकर विजेता घोषित किए गए हैं। टेलीविजन की दुनिया के सितारे हिमांशु और अमृता ने हाल ही में शादी की है।