![प्रसार भारती में सरकार की जगह सुनील अरोड़ा हो सकते हैं सीईओ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d46f960a668025a74c18ba773afca749.jpg)
प्रसार भारती में सरकार की जगह सुनील अरोड़ा हो सकते हैं सीईओ
प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार को पदमुक्त किए जाने की ख्रबरें हैं। कहा जा रहा है कि प्रसार भारती के अन्य ऑफिसरों के साथ पटरी न बैठने और कई विवाद के बाद वेंकैया नायडु ने यह कदम आखिरकार उठा ही लिया। जो काम अरुण जेटली ने नहीं किया वह वेंकैया ने तेजी दिखाते हुए कर दिया।