![रेल बजट के जरिये अधिक निवेश जुटाने की ताक में प्रभु](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9cace91d3a1edbebe411f305dbe0192f.jpg)
रेल बजट के जरिये अधिक निवेश जुटाने की ताक में प्रभु
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि 2016-17 का रेल बजट मौजूदा और भविष्य की रेल सुविधाओं के विस्तार कार्यों में अधिक निवेश आकर्षित करने पर केंद्रित होगा। तिरुअनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाओं के विस्तार का उद्घाटन करते हुए रेल मंत्री ने कहा, यात्रियों का आराम आज की जरूरत है, लेकिन सुविधाओं का विस्तार भविष्य की आवश्यकता है। हमारा प्रयास इन पहलों को साथ-साथ आगे बढ़ाने का है।