![अजान हो तो रोक दो मंदिर की घंटियां](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c2fa787b8dedd40b429b296be2f3dd33.jpg)
अजान हो तो रोक दो मंदिर की घंटियां
खुलना से ढाका की ओर मैंने जब रवानगी डाली तो दिन के दो बज रहे थे। खुलना से ढाका की दूरी मात्र 132 किलोमीटर है। लेकिन यह 132 किलोमीटर का सफर तय करने में मुझे पूरे नौ घंटे लगे। बीच में गंगा नदी को भी पार करना होता है, जो यहां आकर पद्मा बन जाती है। इस नदी पर कोई पुल नहीं है। बस, ट्रक, रिक्शे, सभी एक बड़े शिप पर सवार होते हैं और फिर उस पार पहुंचा दिए जाते हैं।