![बीसीसीआई ने रैना-जडेजा को दी क्लीन चिट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a712c802d88532b57014213892bc1052.jpg)
बीसीसीआई ने रैना-जडेजा को दी क्लीन चिट
निर्वासित जीवन जी रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के जिन तीन खिलाड़ियों पर मुंबई के कारोबारी से रिश्वत लेने का जिक्र किया था, उन्हें भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्लीन चिट दे दी है।