![मोदी के अच्छे दिन, संपत्ति 35 लाख बढ़ी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bca045c8bf284d19add2ad67bf04c75b.jpg)
मोदी के अच्छे दिन, संपत्ति 35 लाख बढ़ी
भाजपा नीत एनडीए सरकार में और किसी के अच्छे दिन आए हों या न आए हों मगर लगता है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन जरूर आ गए हैं। वित्त वर्ष 2014-15 के मुकाबले 2015-16 में प्रधानमंत्री के पास मौजूद नकदी में 19 गुणा बढ़ोतरी हुई है।