कश्मीरी युवक फारुक अहमद डार को सेना की जीप से बांधकर घुमाने की घटना 9 अप्रैल, 2017 की बताई गई है। सेना के मुताबिक भीड़ से सुरक्षाबलों को बचाने के लिए मेजर गोगोई ने प्रदर्शनकारियों में शामिल कश्मीरी युवक को जीप से बांधकर घुमाया था। इसके लिए सेना ने मेजर गोगोई का समर्थन और सम्मान भी किया था।
मुंबई के आदर्श सोसायटी घोटाले में रक्षा मंत्रालय की ओर से नियुक्त एक हाई लेवल कमेटी की जांच में सेना के दो पूर्व सेना प्रमुख समेत कई रिटायर्ड आला अफसरों की संलिप्तता पाई गई है। इन अफसरों पर घोटाले को अंजाम देने व कमीशन लेने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं।
राजस्थान के बालेसर में एयरफोर्स का एमआईजी-23 एयरक्राफ्ट विमान क्रैश हो गया। तीन दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी हवाई दुर्घटना है। मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में इंडियन एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस तरह सैन्य विमानों का दुर्घटनाग्रस्त होना भारत के लिए चिंता का सबब है।
सेना ने लगातार दूसरे साल देश में बनीं असॉल्ट राइफलों को नकार दिया है। हथियारों और रक्षा उपकरणों के लिए आयात पर निर्भरता घटाने और 'मेक इन इंडिया' के लिए यह अच्छी खबर नहीं है।
आर्मी चीफ़ जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर कश्मीर में पत्थरबाजी की समस्या को लेकर बिगड़ते हालातपर कहा कि कश्मीरी नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें लोगों की ज़िंदगी की परवाह है और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि मानवाधिकार का उल्लंघन न हो। हम पत्थरबाज़ी की समस्या से जल्द निपटेंगे।
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के बिजबेहड़ा में सीआरपीएफ कैंप के पास आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। जिस दौरान कैंप के पास हमला किया गया उस समय कैंप में आर्मी और सीआरपीएफ के जवान ठहरे हुए थे। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है।
दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के सहायक जनरल बिनय तमांग के आवास पर रेड के खिलाफ आज नारी मोर्चा ने भी अपना विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। विरोध प्रदर्शन उग्र होने पर सेना ने उनसे निपटने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े।