![केजरीवाल सरकार फंसी, एप्प बेस्ड प्रीमियम बस सेवा योजना की एसीबी जांच शुरु](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5cd87ab04482694bfc5e7a94f7393f9a.jpg)
केजरीवाल सरकार फंसी, एप्प बेस्ड प्रीमियम बस सेवा योजना की एसीबी जांच शुरु
दिल्ली में भ्रष्टाचार दूर करने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बस योजना की एंटी करप्शन ब्रांच ने जांच शुरु कर दी है। केजरीवाल सरकार की एप्प बेस्ड प्रीमियम बस सर्विस योजना की बुधवार 1 जून से शुरुआत होनी थी। एलजी ने अभी इस योजना पर रोक लगा दी है।