![आलोचकों को राजन का करारा जवाब, बताइये कैसे कम है मंहगाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f637d9cdd9188e777daa560237fcc816.jpg)
आलोचकों को राजन का करारा जवाब, बताइये कैसे कम है मंहगाई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने अपने आलोचकों को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए चुनौती दी कि साबित करें कि मुद्रास्फीति कहां कम हुई है। उन्होंने अपनी आलोचनाओं को महज डायलॉगबाजी करार देते हुए उसे खारिज कर दिया।